England vs Australia 3rd T20 I Match Preview | Match Stats |Weather Report | Timing | वनइंडिया हिंदी

2020-09-08 185

England defeated Australia for the second time in a row and took an unassailable 2-0 lead in the three-match T20I series. It was an all-round effort from the England team as they won the 2nd T20I by six wickets with seven balls to spare.After winning the 2nd T20I, England will be looking to make it three in three. Australia, on the other hand, would desperately want to win the last game and avoid the whitewash in order to carry some momentum in the ODI series.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 8 सितंबर को खेला जाएगा, इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है अब उसकी नजरें सीरीज क्लीन स्वीप करने पर होगी, वही ऑस्ट्रेलिया की कोशिश अब इज्जत बचाने पर होगी क्योंकि वो सीरीज पहले ही गंवा चुके है, पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में 2 रन से जीत हासिल की थी, इसके बाद दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने चेज करते हुए जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर आसान जीत हासिल कर ली, इंग्लैंड की टीम को तीसरे टी20 में बटलर के न रहने से झटका तो लगा है।

#ENGvsAUS #3rdT20I #T20ISeries